Best 100+ Radha Krishna Shayari in Hindi

Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Shayari in Hindi: राधा-कृष्ण शायरी, भावनाओं की एक खास भाषा है जो प्रेम, भक्ति और संरत्ता को अद्वितीय तरीके से व्यक्त करती है। यह शायरी न केवल दो महान व्यक्तित्वों के बीच की अनोखी संबंध को चित्रित करती है, बल्कि इसके माध्यम से हमें जीवन की सुंदरता और प्रेम की गहराइयों का अनुभव मिलता है। राधा और कृष्ण की कथा, जो हमेशा से ही हमारे साहित्य और कला में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, इन शायरियों के माध्यम से अधिक जीवंत और स्पर्शकर हो जाती है। इन शायरियों में, प्रेम की भावना और भक्ति की गहराई इतनी सुंदर तरीके से व्यक्त होती है कि हम उनके शब्दों में खो जाते हैं और उनकी संरत्ता का स्वाद लेते हैं।

Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Shayari
Radha Krishna Shayari
राधा की चाहत, कृष्ण का साथ
दोनों में छुपा है प्रेम का अनंत राग
प्रेम में बंधे हैं दोनों ऐसे
जैसे हो अमर, प्रेम के धागे से !!
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा 
राधा की विरासत है कृष्णा
कितने भी रास रचा ले कृष्णा
फिर भी दुनिया कहेगी राधे कृष्णा !!
Radha Krishna Shayari
Radha Krishna Shayari
हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती !!
किसी की सूरत बदल गयी
किसी की नियत बदल गयी
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे
मेरी तो किस्मत ही बदल गयी !!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती !!

Radha Krishna Shayari in Hindi

Radha Krishna Shayari in Hindi
Radha Krishna Shayari in Hindi
श्याम की बंसी जब भी बजी है
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !!
Radha Krishna Shayari in Hindi
Radha Krishna Shayari in Hindi
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी
मेरे पास वक्त कम है और बातें हैं ढेर सारी !!
पीर लिखो तो मीरा जैसी 
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से

दोनों में ही वो कुछ आधा सा !!
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे 
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !!

Read Also: Mahakal Shayari in Hindi

Radha Krishna Love Shayari​

Radha Krishna Love Shayari​
Radha Krishna Love Shayari​
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!
Radha Krishna Love Shayari​
Radha Krishna Love Shayari​
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!
ब्रज का कण-कण आज भी राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है
प्रेम तो वही है जो सीमाओं को लांघकर अमर हो जाता है !!
हे कान्हा पलकों पर आ रुका है समुन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का !!

Emotional Dard Radha Krishna Shayari

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari
हर पल आँखों में पानी है चाहत में दिबानी है
मै हूँ तुझसे, तू है मुझसे, कान्हा बस यही कहानी है !!
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया 
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया !!
Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है
विरह में नहीं प्रेम की वजह से आखों में नमी है !!
राधे राधे बोलिए श्याम बस यूँ ही मिल जायेंगे
एक बार आ गए तो कान्हा फिर कभी नहीं जायेंगे !!
में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा शाम के बिना !!

Read Also: Mahadev Shayari in Hindi

Radha Krishna Shayari 2 Line

Radha Krishna Shayari 2 Line
Radha Krishna Shayari 2 Line
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी 
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं !!
Radha Krishna Shayari 2 Line
Radha Krishna Shayari 2 Line
प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !!
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि 
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं !!
पूर्ण है श्री कृष्ण, परिपूर्ण है श्री राधे
आदि है श्री कृष्ण, अनंत है श्री राधे !!

Radha Krishna Ki Shayari

Radha Krishna Ki Shayari
Radha Krishna Ki Shayari
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं !!
राधे तेरे इश्क़ से मिली हैं मेरे वजूद को ये शोहरत
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले !!
Radha Krishna Ki Shayari
Radha Krishna Ki Shayari
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था !!
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार 
क्योंकि यही है वो नाम जिससे कृष्ण को है प्यार !!
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!

Radha Krishna Prem Shayari

Radha Krishna Prem Shayari
Radha Krishna Prem Shayari
सुध-बुध खो रही राधा रानी इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से वो जल्दी राधा के पास आएँ !!
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
Radha Krishna Prem Shayari
Radha Krishna Prem Shayari
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !!
कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म !!
राधा की भक्ति, कृष्ण का प्यार
दोनों में है, सच्चे रिश्ते का सार
प्रेम का यह बंधन, अनमोल और प्यारा
इस प्रेम में है, सारा संसार हमारा !!

Dard Radha Krishna Shayari

Dard Radha Krishna Shayari
Dard Radha Krishna Shayari
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना !!
राम बना तो सीता नही मिली
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली !!
Dard Radha Krishna Shayari
Dard Radha Krishna Shayari
राधा ने जब चाहा कृष्णा को चाहा 
रूह तो मिल गयी दोनों की मगर
कभी शादी का बंधन ना बंध पाया !!
राम बना तो सीता नहीं मिली
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली !!

Status Radha Krishna Shayari

Status Radha Krishna Shayari
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं !!
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था !!
Status Radha Krishna Shayari
बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी
इन्ही नैनों के हो गए बांके बिहारी !!
हृदय में बसे रहना आंखों में छुपे रहना
केवल यही प्रार्थना है श्री कृष्ण सदा साथ तुम ही रहना !!
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया !!

Radha Krishna Shayari Photo

Radha Krishna Shayari Photo
दुनिया गोरे रंग के नशे में चूर है
श्री कृष्ण साँवले रंग में भी मशहूर है !!
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !!
Radha Krishna Shayari Photo
संसार के लोगों की आशा न किया करो
जब-जब मन विचलित हो राधा-कृष्ण नाम लिया करो !!
मटकी तोड़े, माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन
महिमा उनकी दुनिया गाये !!
श्याम तेरी बंसी में कोई बात है
जो मीरा है तेरी दीवानी और
राधा भी तेरे साथ है !!

True Love Radha Krishna Shayari

True Love Radha Krishna Shayari
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है !!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!
True Love Radha Krishna Shayari
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है 
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !!
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे 
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे !!

Similar Posts