Best 100+ Sad Shayari in Hindi

जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है, जो अक्सर उदासी की भावनाओं को जन्म देता है। समकालीन समय में, इनमें से कई चुनौतियाँ प्यार और रिश्तों से जुड़ी हैं, जो किसी व्यक्ति के दुख में योगदान करती हैं। जब व्यक्ति दुख का अनुभव करता है, तो वह अकेलापन महसूस कर सकता है और कुछ मामलों में, अवसाद में पड़ जाता है।
इस लेख का उद्देश्य Sad Shayari in Hindi प्रस्तुत करना है, जो उन लोगों को पसंद आएगी जो उदास महसूस कर रहे हैं। अगर आपको यह लेख दुखद शायरी की खोज करते समय मिला है, तो आप यहाँ साझा की गई शायरी की सराहना करेंगे। इन शायरियों का उपयोग व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के रूप में भी किया जा सकता है ताकि आप अपने प्रियजनों को अपनी वर्तमान भावनात्मक स्थिति व्यक्त कर सकें, जिससे उन्हें पता चले कि आप इस समय सबसे अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।
Sad Shayari in Hindi

चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते !!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !!

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं !!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !!
Sad Shayari in Hindi for Life

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का
सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवां बैठे !!
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है !!

कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर !!
खामोश चहरे पर लाखो पहरे होते है
हसती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते है !!
उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली !!
Read Also: Life Shayari in Hindi
Love Sad Shayari in Hindi

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !!

तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं
बिन तेरे हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं !!
चार दिन आंखो में नमी होगी
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी !!
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi 2 Line

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है !!
इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है
आधी दुनियां पागल आधी शायर बना रक्खी है !!

जाने वह कैसे मुकद्दर की किताब लिख देता है
सांस गिनती की ओर खुवाइशे बे हिसाब लिख देता है !!
न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की
वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की !!
शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है !!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Sad Shayari with Images in Hindi

जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए !!
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में
कभी बादलो से तो कभी आँखों से !!

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !!
अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल !!
बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है !!
Heart Touching Sad Shayari in Hindi

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई !!

तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं !!
Read Also: Sad Shayari for Girls in Hindi
Very Sad Shayari in Hindi

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं !!

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
तुमपर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनो का इंतजार है !!
Dosti Sad Shayari in Hindi

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है !!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है !!
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!
Alone Sad Shayari in Hindi

जब से गये हो तुम इन आँखों में बस रात ही रात है
तेरे बिना हर खुशी अधूरी हर ख्वाब में बस तेरी बात है !!
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!

किस्मत कुछ ऐसी थी के चैन से जीने की हिम्मत ना हुई
जिसको चाहा वो मिला नही जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई !!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर !!
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
चलो खेलें वही बाजी जो पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना मैं फिर आँसू बहाऊंगा !!

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में !!
जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए !!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
Best Sad Shayari in Hindi

खाकर ठोकर ज़माने की फिर लौट आए मैखाने में
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में !!
एक अजीब सी जंग है मुझमें
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें !!

थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना ए जिंदगी
अब किसी से उम्मीद नही रही हमें इस फरेबी जमाने में !!
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं !!
ढल चुकी है शराब प्याले में पीनी तो पड़ेगी
जिंदगी बेकार ही सही पर जिनी तो पड़ेगी !!
Emotional Sad Shayari in Hindi

लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो !!
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही !!

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती !!
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ !!
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !!
Broken Heart Sad Shayari in Hindi

तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
हजारो महफिले है और लाखो मेले है
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है !!
Sad Shayari in Hindi Text

रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे !!
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला !!

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर !!
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!