Best 121+ New Year Shayari in Hindi 2025

New Year Shayari in Hindi: आप निश्चित रूप से अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहेंगे! बस उन्हें बताएं कि आप आशा करते हैं कि उनका आने वाला साल शानदार रहे। आप उन्हें “हैप्पी न्यू ईयर!” कहकर एक छोटा सा व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं या उन्हें एक छोटा सा उपहार देकर हेरान भी कर सकते हैं। आपके प्रियजनों को अपनी शुभकामनाएं भेजने का हमारे पास एक बहुत ही आसान तरीका है। यह कुछ ऐसा है जो लोग सालों से करते आ रहे हैं। हो सकता है कि हाल ही में इसकी चमक थोड़ी कम हो गई हो, लेकिन यह वापस आ रही है।
हम बात कर रहे हैं नए साल की शायरी की! यह निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं है जिसे हर कोई बना सके, लेकिन यही इसे खास बनाता है। ये शायरी वास्तव में आपके दिल की बात बयां करती हैं और किसी खास के साथ साझा करने के लिए एकदम सही हैं। आप इनका इस्तेमाल अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए भी कर सकते हैं! हमने आपके लिए 121 से ज़्यादा शायरी एक साथ रखी हैं।
New Year Shayari

फूल खिलेंगे बाग में ख़ूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की कुछ अच्छी बुरी यादें रह जाएंगी
आओ सारे मिलकर नए साल का जश्न मनाएं
नई सुबह में नए साल 2025 की शुभकामनाएं !!
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपका 2025 का साल !!

खिली धुप और भी चमकदार हो जाए
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए !!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बुरी यादें सोच कर उदास ना हों
खुशी के साथ नए साल को करो मंजूर
नया साल 2025 की शुभकामनाएं !!
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी !!
Happy New Year Shayari

गुजरे हुए कल को भुला दीजिये
आने वाले कल का इंतज़ार कीजिये
खट्टी मीठी यादों से दिल बहला कर
नए साल में जी भर के प्यार कीजिये !!
ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा
नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा !!

नए वर्ष में नए सपने लेकर आया नया साल
लोगों में खुशी बढ़ाएगा नया साल
सब मिल जुल कर एक साथ रहे
आप सभी को आगे बढ़ाए यह नया साल !!
मिले आपको शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !!
हैप्पी न्यू ईयर 2025
साल नया है पर बातें वही पुरानी
यादें वही जो दिल को लुभानी
खुशियां बढ़ें और गम घटे
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी !!
New Year Shayari in Hindi

इस बार नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवन करे आपकी अपनो से कभी न दूरी हो !!
समय के साथ बीते वर्ष की यादों का कारवां गुज़रने वाला है
चंद दिनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार साल बदलने वाला है !!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल
हैप्पी न्यू इयर !!
सजाये यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल
हर ख्वाब हो पूरा हर मंज़िल हो हासिल
दिल से दुआ है हमारी
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी
नया साल मुबारक !!
New Year Shayari in Hindi Language

खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और उमंग के लिए तैयार हो जाए
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जायेl !!
ज़िंदगी को निराले अंदाज़ में जीना सिखाता है
ये नया साल बीते साल की बुरी यादों को मिटाता है !!

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा !!
चलो सारे मिलकर बीते साल की नफ़रत भुला दें
आने वाले नए साल को पूरी ईमानदारी से मनाएं
गिले शिकवे जो भी हो सारे भुला दे
एक नई शुरुआत के साथ नया साल मनाएं !!
पुराना साल अलविदा कह रहा
नया साल दस्तक दे रहा
चलो मिलकर करें स्वागत इसका
खुशियों से भर दें हर पल इसका
नववर्ष मंगलमय हो !!
Read Also: True Love Love Shayari in Hindi
Romantic Love New Year Shayari

नए साल की आने वाली शाम सिर्फ तेरे ही नाम
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम
हैप्पी न्यू इयर !!
फूलों से चुरा कर खुशबूं तमाम भेज रहा हूँ
प्यार के गुलशन का गुलफाम भेज रहा हूँ
तुम पढके इक बार मुस्करा देना
दिल की गहराइयों से सलाम भेज रहा हूँ !!

हमारे बीच कभी ना आए दूरियां
जीवन में बना रहे प्यार बेशुमार
हर दिन खुशियों से भरा हो
मुबारक हो नये साल का त्यौहार !!
नए साल की शाम को तेरे नाम करना चाहता हूं
प्यार की गलियों में तुम्हें थोड़ा घुमाना चाहता हूं !!
दूर होती हो तुम मुझसे तो आने लगती है हिचकियां
तेरे साथ रहना चाहता हूं सुनना चाहता हूं वो सिसकियां
बहार हाल तुम्हें नई साल की बहुत-बहुत बधाइयां !!
Read Also: Family Shayari in Hindi
Dosti Happy New Year Shayari

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !!
खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है !!
दोस्ती करने वालो की किस्मत बुरी होती है
हर मुलाकात जुदाई से जुडी होती है
वक्त मिले तो रिश्तो का किताब पढ़ लेना
क्योकि दोस्ती हर रिश्तो से बड़ी होती है !!
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा !!
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है !!
Read Also: Friendship Shayari in English
Friend Dosti New Year Shayari

दोस्ती का रिश्ता है सबसे खास तुम
रहो हमेशा मेरे दिल के पास
नए साल में हो खुशियों की भरमार
मुबारक हो तुम्हें ये नववर्ष बार-बार !!
नए साल का सूरज नई उम्मीदें लाए
दोस्तों संग हर पल हंसी-खुशी बिताए
रहे हर दुआ तुम्हारे लिए कामयाब
नववर्ष का हर दिन हो बेहतरीन जनाब !!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो !!
बीते वर्ष को विदा इस कदर करते हैं
जो नही किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं !!
New Year Shayari 2 Line

नए एहसास नए साल के साथ जाग रहे हैं
जश्न के माहौल में तमस के साए भाग रहे हैं !!
प्रेम की पवित्र परिभाषा का समर्थक है नया साल
हक़ की आवाज़ का सच्चा रक्षक है नया साल !!
पलट सी गई है ज़माने की काया
नया साल आया नया साल आया !!
मौसम बदल रहे हैं ये बदलाव क्या कमाल है
2025 की दहलीज़ पर दस्तक देता नया साल है !!
मुबारक मुबारक नया साल आया
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया !!
Love Boyfriend New Year Shayari

नए साल में हम कहीं दूर चले जाएं
तेरे संग हर पल बस प्यार से बिताएं
खुशियों की बरसात हो साथ मेरी रहे
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा लगे !!
बड़ा खूबसूरत लगता है मुझे तेरा अंदाज
तूने किया था मेरे जीवन में प्यार का आगाज
दिल में धड़कना चहती हूं हर वक्त
तू है मेरे जीवन का राज !!
जिंदगी में ना रहे खुशियों की कमी
यह दुआ निकली है मेरे दिल से
हौसला बढ़ जाए तुम्हारा इतना
कि भिड़ जाओ हर मुश्किल से !!
तेरे होने से ही मेरा जीवन है कमाल
तू मेरे जीवन में प्यार की है मिसाल
बस दुआ करती हूं भगवान से
खुशियों से भरा रहे तुम्हारे लिए यह नया साल !!
Happy New Year Shayari in Hindi

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं
नए साल की खुशियां साथ में लाएं !!
खुशियों का बौछार हो आपके घर में भी प्यार हो
आपको हमारी तरफ से नया साल मुबारक हो !!
नया साल है नए सपने लाया है
आपके जीवन में नई खुशियां लाया है
साल 2025 आपकी हर मुराद पूरी करे
और आपकी हर मंजिल को आसान करे
हैप्पी न्यू ईयर !!
सूरज की तरह चमके जीवन तुम्हारा
चांद की तरह झिलमिलाए हर सपना प्यारा
नया साल लाए बहारें अनोखी
खुश रहो तुम बस यही है सहारा !!
नए साल की दस्तक है खुशियां लिए
हर दिल की तमन्ना पूरी हो जाए
बीत जाए हर दर्द का अंधेरा
नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा !!
New Year Shayari Love

तुम मेरे दिल की रानी है मैं हूं तेरे दिल का राजा
नये साल की रात आई है थोड़ा जश्न मनाने आजा !!
इस साल भी चाँद-तारों भरी रात मिले
टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं
इस पल जो तुम्हारा साथ मिले
हैप्पी न्यू इयर मई डियर !!
नए साल पर थोड़ा शायर बना रहा हूं
मैं तेरे साथ जीने के नए अवसर गिन रहा हूं
थोड़ी सैर करा दे मुझे तू तेरे दिल की
बस मैं यही एक चाहत पाल रहा हूं !!
दुआ करते हैं इस नए साल में
आपकी हर मुराद पूरी हो
खुशियों से भरा हो जीवन आपका
और हर पल नई कहानी हो
नया साल मुबारक !!
आ जाओ मेरी है मेरी प्रिय मोहतरमा
नये साल पर रिश्ते को देते हैं नया नाम
थोड़ा आगे बढ़ते हैं प्यार में
हासिल करते हैं एक नया मुकाम !!
Friend Greeting New Year Shayari

साल बदल रहा है पर दोस्ती नहीं
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी सी लगे कहीं
नववर्ष लाए तुम्हारी जिंदगी में बहार
खुश रहो हमेशा यही दुआ बार-बार !!
दोस्ती का हर लम्हा हो सुकून भरा
नए साल का हर पल हो खुशी से भरा
तेरी दोस्ती का जादू कभी न फीका पड़े
नववर्ष की शुभकामनाएं !!
दोस्ती का साथ हो और मुस्कान साथ हो
हर दिन तुम्हारे लिए खास हो
नए साल की हो ऐसी शुरुआत
हर ख्वाब पूरा हो और कोई बात न रहे अधूरी !!
इस रिश्ते को यूं ही बनाएं रखना
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
बहुत प्यारा साबित हो यह नया साल
अपने नए दोस्तों के बीच हमें याद रखना !!
नए साल में हमारी दोस्ती और गहरी हो जाए
हमारी हर मुस्कान तुम्हारे नाम हो जाए !!
Happy New Year Shayari Love

तेरी मोहब्बत में पागल हूं मैं
मेरे हंसते हुए चेहरे की पहचान है तू
नए साल की प्यार भरी मुबारक हो तुम्हें
मेरे दिल की जान है तू !!
दिन हो या रात हर वक्त आता है तेरा ख्याल
सदा तेरे साथ रहूं ए मेरे खुदा
मुकम्मल कर दे मेरा यह सवाल
हैप्पी न्यू ईयर !!
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो
तनहा चल रहे थे बड़ी सिद्त से तुम्हारी रहो मै
दो पल मुझको जरा साथ तो आने दो !!
सदा तेरे दिल में बना रहा हूं
कभी ना हो हमारे बीच इकरार
तेरी बांहों में मेरी बांहें रहें
सात जन्म तक चले हमारा प्यार
हैप्पी न्यू ईयर !!
मेरे होठों पर हर वक्त रहता है तेरा नाम
मेरे दिल में हर वक्त चलती है तेरी धड़कन
बस दुआ है नई साल पर मेरी ईश्वर से
हमारे प्यार में ना आए कोई अड़चन !!
Naya Saal Ki Shayari

नए वर्ष खुशियों की बरसात हो
मोहब्बत भरे दिन और रात हो
नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
हर किसी के दिल में ऐसी चाहत हो
नया साल 2025 मुबारक हो !!
नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो ये नया साल !!
पलक झपकते ही आज एक और साल बदल गया
ज़िंदगी की जवानी का सूरज बुढ़ापे में आज ढल गया !!
गुजरे साल के यादगार पल सहेज कर रखना
नए साल की खुशियां दिल में बसाकर रखना
हर दिन हो रोशन हर रात सुहानी हो
नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो !!
नई सुबह नई रोशनी के साथ
नया दिन नये हंसी के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ !!
New Year Ki Shayari

न उसके जाने का कोई गम करिए
अपने पलकों को वेवजह न नम करिए
मुस्कुरा के मिलिए हर किसी चेहरे से
इस तरह नए साल का आरम्भ करिए !!
आओ मिलकर नए साल की शुरुआत करें
हर पल को जी भर के प्यार करें
हर दर्द, हर ग़म, हर तकलीफ को पीछे छोड़ दें
नये वर्ष में बस ख़ुशियों का रंग भरें !!
एक बात थी जो कहनी थी तुमसे साल बदलने से पहले
एक उम्र थी जो जीनी थी जवानी ढलने से पहले !!
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
प्यार-मोहब्बत अपना हर किसी के साथ होगा
चारों और बस खुशियों के बादल छायेन
क्योंकि आने वाले नए साल में सिर्फ खुशी होगी
नया साल 2025 की शुभकामनाएं !!
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए !!
New Year Shayari in English

New Year’s celebration, a joyous spree,
With family and friends, under stars decree.
Camp out, create memories so divine,
Happy New Year 2025, let happiness shine.
Another chance to set things right,
New Year’s promise, a renewed light.
Renewal, success, and love so true,
A battery of joy that never bids adieu.
Thanks for the memories, the joy we find,
Let’s make 2025 even more intertwined.
2024 brought us close, a journey divine,
In 2025, more happiness we’ll assign.
The New Year whispers, clarity near,
Decide to be happy, let go of fear.
Each day, a chance to move your way,
Towards what you want, seize the day.
New Year, a canvas, pristine and bright,
Forge new bonds, embrace each delight.
Visit places, make new cheers,
Happy New Year, banish old fears.