Best 99+ Good Morning Shayari in Hindi

Good Morning Shayari

Good Morning Shayari in Hindi: गुड मॉर्निंग शायरी आपके दिन की शुरुआत खुशी और अच्छी भावनाओं के साथ करने का एक प्यारा तरीका है। आप इसे अपने परिवार, दोस्तों या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं जिसकी आप वास्तव में परवाह करते हैं ताकि उन्हें मुस्कुराहट मिले। शायरी खास है क्योंकि इसमें अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करके दिखाया जाता है कि आप कैसा महसूस करते हैं, जिससे यह आपके विचारों को साझा करने का एक शानदार तरीका बन जाता है।

इस संदेश में, आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बहुत सारी अच्छी गुड मॉर्निंग शायरी मिलेंगी। आप इन्हें अपने दोस्तों या परिवार के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं या सीधे भेज सकते हैं। हमारे पास आपके प्रियजनों के लिए मीठे संदेश और आपके दोस्तों के लिए मज़ेदार संदेश हैं। कुछ प्यारे शब्द साझा करने और किसी की सुबह को वाकई खास बनाने के लिए तैयार हो जाइए!

Good Morning Shayari

Good Morning Shayari
Good Morning Shayari
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है !!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!
Good Morning Shayari
Good Morning Shayari
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ !!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती ह
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !!

Good Morning Shayari in Hindi

Good Morning Shayari in Hindi
Good Morning Shayari in Hindi
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम !!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये !!
Good Morning Shayari in Hindi
Good Morning Shayari in Hindi
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करे आप अपनो को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो !!
नई नई सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरण और हवा का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको !!

Read Also: True Love Love Shayari in Hindi

Good Morning Love Shayari

Good Morning Love Shayari
Good Morning Love Shayari
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!
Good Morning Love Shayari
Good Morning Love Shayari
बिना सूरज ढले रात नहीं होती
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती
हमारा हाल तो ऐसा है कि
आपको याद किए बिना दिन की
शुरुआत नहीं होती !!
सूरज की वो पहली किरण, पक्षियों का वो कलरव
कोयल की मिठी कूक और हाथ में हो चाय का कप
मुबारक हो आपके ये प्यारी सी सुबह
भगवान पूरी करे आपकी ख्वाहिशें सब !!
हर सुबह नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
दिन कैसे बिताएं ये आपको बताना अच्छा लगता है
सुबह सबसे पहले नजरों के सामने आप हों
मेरे दिल को ये सुकून बड़ा अच्छा लगता है !!

Read Also: instagram Post Shayari in Hindi

Whatsapp Good Morning Shayari

Whatsapp Good Morning Shayari
Whatsapp Good Morning Shayari
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !!
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो !!
Whatsapp Good Morning Shayari
Whatsapp Good Morning Shayari
कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोए क्यों
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों !!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे 
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !!

Read Also: Barish Shayari in Hindi

Good Morning Shayari Image

Good Morning Shayari Image
Good Morning Shayari Image
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं !!
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !!
Good Morning Shayari Image
Good Morning Shayari Image
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ !!
जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari

Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari
Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!
सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो !!
Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari
Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा !!
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी !!
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !!

Read Also: Sorry Shayari in Hindi

Romantic Good Morning Shayari

Romantic Good Morning Shayari
Romantic Good Morning Shayari
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
Romantic Good Morning Shayari
Romantic Good Morning Shayari
रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर
मैंने तुझको जगाया है !!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम
मोहब्बत की मूरत हो तुम
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम
मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम !!

Read Also: Smile Shayari in Hindi

Miss You Good Morning Love Shayari

Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार !!
2 पल की जिंदगी है,इसे जीने के 2 उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरहऔर बिखरो तो खुशबू की तरह !!
Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari
सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया
इसका मतलब है आप वो खास है
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया !!
कलियां खिली तो आई हमें तुम्हारी याद
लो भेज दिया हमने सुबह के साथ अपने
दिल का हाल !!
सूरज की किरणों का पैगाम है
सुबह का प्यारा सा सलाम है
जी लो ये हसीन पल हर एक दिन
क्योंकि यही तो जिंदगी का अंजाम है !!

Read Also: New Year Shayari in Hindi

Good Morning Shayari for Gf

Good Morning Shayari for Gf
सुहानी रात गुजरी और नई सुबह आ गई
दिल में हुई बैचेनी तेरी याद आ गई !!
चाँद दीखता है वहाँ जहा अँधेरी रात होती है
और फूल खिलता है वहाँ जहां सुबह तू मेरे साथ होती है !!
Good Morning Shayari for Gf
इस दिल का बस एक काम करदो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो
सुबह को मिलो और शाम कर दो !!
इन सुनी पलको का आराम भी तू
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू !!
दीवाना हू मै तेरा बस तेरा ही रहना चाहता हु
तुझसे सवेरे सवेरे मिलके बस एक गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हु !!

Friend Good Morning Shayari

Friend Good Morning Shayari
सूरज ने दरबाजा खोला है
और किरणों का आगाज़ किया है
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है !!
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं !!
Friend Good Morning Shayari
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है !!
सूरज के बिना सुबह नहीं होती
चाँद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती
और आपकी याद के बिना दोस्त
दिन की शुरुआत नहीं होती !!

Dosti Good Morning Shayari

Dosti Good Morning Shayari
आप नहीं होते तो हम खो गए होते
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठे है
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !!
फूलो की शुरुआत कलि से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
दिन की शुरुआत आप को याद करने से होती है !!
Dosti Good Morning Shayari
सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद
हमारा साथ यूं ही बना रहे बस यही है भगवान से आस !!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको !!
हिचकी आई तो लगा अपना कोई याद कर रहा है
भेज दिया मैसेज जो मेरा दिल से इंतजार कर रहा है !!

Couple Romantic Love True Love Good Morning Shayari

Couple Romantic Love True Love Good Morning Shayari
आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने !!
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे !!
Couple Romantic Love True Love Good Morning Shayari
चाहत है हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से सीने से लगाए तुमको
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको !!
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा !!
प्यार भरी सुबह है और तेरा साथ है
दिल में बसी तुझसे मुलाकात है
तेरी यादों में ही खोया रहता हूँ मैं
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी रात है !!

Romantic Good Morning Shayari for Husband

Romantic Good Morning Shayari for Husband
सुबह का सूरज मेरे साथ हो
चहकती चिडियों की आवाज़ हो
हो मेरे कानों में आपकी आवाज
कुछ ऐसे हर दिन की शुरुआत हो !!
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है !!
Romantic Good Morning Shayari for Husband
हर दिन आपको मैसेज कई बार करते हैं
आपकी हर बात पर ऐतबार करते हैं
हर तरीके से अपना लिया, कैसे बताएं
कि हम आपसे बे-हिसाब प्यार करते है !!
खुशबू बनकर हमेशा मेरी सांसों में रहना
लहू बनकर मेरी रगों में बहना
तेरा-मेरा रिश्ता है अनमोल
इसलिए हर रोज हमें गुड मॉर्निंग कहना !!
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ !!

Good Morning Shayari in English

Good Morning Shayari in English
Woh Suhani Sham Gujar Gai Aur Mahakati Subah Aa Gayi
Dil Joro Se Dhadaka Aur Tumhaari Yaad Aa Gayi.
Sooraj Kee Kirnon Ke Saath Hai Pyaar Ka Basera
Khule Aasamaan Mein Hai Sooraj Ka Gol Sa Chehara
Ummeed Hai Khushamuna Ho Aapka Yah Savera.
Good Morning Shayari in English
Dikhtee to Nahin Ho Tum Mujhe Din Bhar
Jab Bhee Dikhatee Ho Savera Ho Jaata Hai.
Wada Kiya Hai To Zaroor Nibhaengy
Suraj Ki Kiran Bankar Chhat Pe Aaengy
Hum Hain To Judai Ka Gham Kaisa
Teri Har Subha Ko Phoolon Sy Sajaengy.
Din Beet Jaate Hai Suhaanee Yaaden Banakar
Baaten Rah Jaatee Hai Kahaanee Banakar
Par Dost to Hamesha Dil Ke Kareeb Rahate Hain
Kabhi Muskaan to Kabhi Aankhon Ka Pani Banakar.

Similar Posts