Best 60+ 2 Line Love Shayari in Hindi

2 Line Love Shayari in Hindi: अरे दोस्तों, प्यार एक बहुत ही खास एहसास है जो दुनिया को वाकई खूबसूरत बना देता है! जब कोई प्यार में होता है, तो ऐसा लगता है जैसे वो अपने छोटे से स्वर्ग में है। वे कहते हैं कि प्यार को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती क्योंकि लोग एक-दूसरे की आँखों में देखकर ही एक-दूसरे को समझ सकते हैं। अगर आप शर्मीले महसूस कर रहे हैं और सही शब्द नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हिंदी में हमारी छोटी और प्यारी प्रेम कविताओं का उपयोग कर सकते हैं!
दोस्तों! यह पोस्ट आपके लिए वाकई खास है। हमारे पास हिंदी में कुछ खूबसूरत 2 Line Love Shayari हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी भावनाओं को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं जिसकी आप परवाह करते हैं। साथ ही, इन कविताओं के साथ कुछ अच्छी तस्वीरें भी हैं!
Your own experiences with angel number 111 can be powerful. I remember once feeling stuck in a job. Every time I looked at the clock, it seemed to be 1:11. This made me rethink my career path, and I eventually made a change.
How about you? Have you noticed the number 111 at critical points in your life? Reflecting on these moments can give you clues about what your angels are trying to tell you.
2 Line Love Shayari in Hindi

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं !!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है
महसूस करता हूं जो यह मन वहीं तो लिखता है !!

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म !!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!
Shayari in Hindi Love 2 Line

बोहत अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है
क्योंकि तेरे एक हंसी में मेरी जान बसती है !!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने !!

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू !!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही !!
Read Also: Propose Shayari in Hindi
Love Shayari 2 Line in Hindi

नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया
इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया !!

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !!

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं !!

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !!
Read Also: True Love Love Shayari
Shayari for Love in Hindi 2 Line

हर तरफ तू नजर आता है मुझे
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे !!

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा !!

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते !!

कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना
2 दिलो में एक जान बसती है हमारी !!

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है !!

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम !!
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
2 Line Love Shayari in Hindi Attitude

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते !!
मेरी रूह की तलब हो तुम
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम !!

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है !!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !!

बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या
इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या !!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!
Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi
Romantic 2 Line Love Shayari in Hindi

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है !!
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं !!

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना !!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ !!

हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे !!
सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ !!
Read Also: Tareef Shayari in Hindi
Love Romantic Shayari in Hindi 2 Line

कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता !!
तुझ से मिले न थे तो कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए !!

अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना !!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !!

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर !!
हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए !!
2 Line Love Shayari in Hindi for Boyfriend

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले हैं
जहां तुम नहीं वहा हम अकेले हैं !!
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती हैं
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती हैं !!

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है !!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !!

खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर !!
आये हो जो आँखों में कुछ देर ठहर जाओ
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में !!
Best 2 Line Love Shayari in Hindi

फर्ज़ मोहब्बत के मैं अदा करता रहूँगा
तू खुश रहे हमेशा ये दुआ करता रहूँगा !!
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ !!

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं !!
दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से !!

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं
लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
Shayari Love in Hindi 2 Line

सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा
वरना शोर तो सारे जहाँ में है !!
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम !!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे !!

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है !!
जिंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे !!
Read Also: 2 Line Love Shayari in English
2 Line Love Shayari in Hindi English

Tumhare Honton Mein Itni Mithas Hai
Ke Uske Aage Dairy Milk Bhi Bakwas Hai.
Acha Khasa Baithe Baithe Gum Ho Jaata Hun
Ab Main Aksar Main Nahi Rehta Tum Ho Jata Hun.

Nahin Bhata Ab Tere Siva Kisi Aur Ka Chehra
Tujhe Dekhana Our Dekhate Rahana Dastur Ban Gaya Hai.
Karun Jo Band Aankhen To Tere Hone Ka Ehasas Hai
Meri Har Manzil Ko Jana Tumhari Talash Hai.

Tere Khamosh Labon Par Mohabbat Gungunati Hai
Tu Meri Hai Main Tera Hoon Bas Yahi Awaz Aati Hai.
Teri Yaadon Men Khone Laga Hun
Jabse Mila Hu Tera Hone Laga Hun.
Geometry Spot is your go-to place to explore the wonders of shapes, angles, and dimensions. Whether you’re a student needing help with your homework or a curious mind eager to learn, Geometry Spot offers clear explanations and engaging examples. Dive into the basics of geometry and discover how it connects to our daily lives.