Best 60+Gangster Shayari in Hindi
Gangster Shayari in Hindi: गैंगस्टर शायरी ताकत, बहादुरी और आत्मविश्वास जैसी बड़ी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है। यह एक निडर रवैया दिखाता है जो किसी सख्त और मजबूत व्यक्ति में हो सकता है। ये कहावतें सिर्फ़ सख्त होने या लड़ने के बारे में नहीं हैं; ये खुद का सम्मान करने, साहसी होने और अपनी पसंद के हिसाब से ज़िंदगी जीने के बारे में भी हैं। अगर आप दिखाना चाहते हैं कि आप कितने मजबूत महसूस करते हैं या अपने मजबूत व्यक्तित्व को साझा करना चाहते हैं, तो गैंगस्टर शायरी ऐसा करने का एक शानदार तरीका है!
इस लेख में, हम कुछ वाकई शानदार गैंगस्टर शायरी देखने जा रहे हैं। ये खास कविताएँ हैं जो ताकत, आत्मविश्वास और सख्त रवैये को दर्शाती हैं। ये उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो बहादुर बनना पसंद करते हैं और अपनी भावनाओं को मज़बूत शब्दों में साझा करना चाहते हैं। आइए गैंगस्टर शायरी की रोमांचक दुनिया में कूदें और देखें कि कैसे शब्द एक शक्तिशाली रवैया दिखा सकते हैं!
Gangster Shayari
श्रीफॉन की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम हैं !!
प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !!
सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है
अब औकात दिखाने की बारी हमारी आई है !!
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं !!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए !!
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ !!
Gangster Shayari in Hindi
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी !!
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !!
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम हैं !!
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम
और दुश्मन का काम तमाम होगा !!
औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे हैं
और तेरी उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे हैं !!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं
खौफ देख अभी भी हमें बाप मानते हैं !!
Read Also: Waqt Shayari in Hindi
Shayari Gangster
एक बार चलते हैं तो हमें रुकना नहीं आता
कुछ भी हो जाए किसी के सामने झुकना नहीं आता !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता !!
शौक नहीं हमें दुश्मन बनाने का
मगर जब भी बनाते हैं उसे सुला देते हैं !!
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !!
जहां से तेरी बदमाशी ख़त्म होती है
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है !!
Read Also: Family Shayari in Hindi
Gangster Wali Shayari
तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है !!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!
डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!
नाम से नहीं, काम से जाने जाते हैं
हमारे काम के चर्चे दूर-दूर तक पहचाने जाते हैं !!
हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई
दुश्मन आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !!
Read Also: Good Morning Shayari in Hindi
Badmashi Gangster Shayari
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना
तेरी औकात दिखाने का हुनर मैं भी रखता हूँ !!
अगर लड़ना हो तो मैदान में आना
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी !!
अपुन की हर दुश्मन से जंग है
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है !!
जब एक बार हम चल दे तो फिर हमें रुकना नहीं आता
फिर कुछ भी हो जाए किसी के सामने झुकना नहीं आता !!
ये फ़िज़ूल की धमकियाँ हमें ना दे बेटा
क्योंकि कुत्तों के लश्कर से शेर कभी डरा नहीं करते !!
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं !!
Gangster Shayari 2 Line
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !!
जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगता है
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं !!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल
मत हम भी शिकारी है ठोक देंगें !!
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है !!
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !!
जितना मासूम चेहरा है जनाब
उतनी ही खाराब खोपड़ी भी है !!
Gangster Dosti Shayari
भाईचारे में एक बात सबकी सही है
हमारे दोस्तों में सबके ऊपर 302 लगी है !!
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर
सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते हैं !!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !!
न ही गाडी है न ही बुलेट और न ही कोई हथियार है
सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है !!
शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !!
Gangster Shayari Attitude
जुबान नहीं दिमाग चलाता हूँ
जलने वालो को और जलाता हूँ !!
हमसे दुश्मनी करने की सोच भी मत रखना
वरना इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दोगे !!
तेरा गरूर ऐसा तोड़ेंगे की
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे !!
हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह
उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है !!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपने दम पर जीते हैं !!
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नही !!
Gangster Shayari Copy
ग़लत फहमी में है बेटा के तेरा राज है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है !!
दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नहीं
हमसे लड़ोगे तो सुन लो
तुम्हारे बचने का कोई रास्ता नहीं !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु !!
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस हमारा नाम ही काफी है !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
पर फितरत में मेरी नहीं है सर झुकाना !!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है !!
Gangster Shayari in English
Tabaahi Ka Dour Hai Sahib
Shanti Ki Ummeed Hamse Na Rakhiye.
Waqt Aane Do Beta Jawab Bhi Denge
Hisaab Bhi Lenge or Keh Ke Lenge.
Kya Kaha Mera Khauf Nahi
Nashe Me ho Ya Jeene Ka Shauk Nahi.
Teri Akad Main Kuch Is Tarah Se Todunga
Yakeen Maan Kahi Ka Nahi Chhodunga.
Laut Kar Aaya Hoon Hisab Kar Ke Jaunga
Har Ek Ko Uski Aukat Dikha Kar Jaunga.
Hum Us Maidan Ke Khiladi Hain
Jisme Tum Sirf Taali Baja Sakte Ho.