Best 110+ Pyar Bhari Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari in Hindi: प्यार एक ऐसा खूबसूरत शब्द है जिसे सुनकर ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। प्यार क्या है, यह समझ पाना मुश्किल है क्योंकि यह बहुत गहरा होता है और हमारी भावनाओं से जुड़ा होता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो हम हर समय उनके बारे में चिंता करने लगते हैं और उनकी देखभाल करने लगते हैं, उन्हें खुद से पहले महत्व देते हैं। वह व्यक्ति पूरी दुनिया में हमारा पसंदीदा बन जाता है।

प्यार में पड़े लोग प्यार भरी शायरी पढ़ना भी पसंद करते हैं। इस पोस्ट में, हम उन लोगों के लिए प्यार भरी शायरी साझा कर रहे हैं जो वास्तव में एक-दूसरे से प्यार करते हैं – जो एक दिन के लिए भी अलग नहीं रह सकते। जब वे बात नहीं करते, तो वे उदास महसूस करते हैं, और यही सच्चा प्यार है।

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari
Pyar Bhari Shayari
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो !!
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
Pyar Bhari Shayari
Pyar Bhari Shayari
मोहब्बत में मिलके कोई ऐसा काम करे
कि ये सारी दुनिया आपके प्यार को सलाम करे !!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !!
जब भी लिखता हूँ मैं दिल की बातों को अल्फाज में
तेरा ही चहरा दिखाई देता है हर अल्फाज में !!

Pyar Bhari Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो !!
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए !!
Pyar Bhari Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi
हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है !!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है !!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं
तुम में तुम से तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

Shayari Pyar Bhari

Shayari Pyar Bhari
Shayari Pyar Bhari
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो !!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!
Shayari Pyar Bhari
Shayari Pyar Bhari
दिल की हर धड़कन में तुम मोहब्बत की तरह समाये हो
हमने जब भी साँस ली है सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो !!
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!

Read Also: Propose Shayari in Hindi

Mohabbat Bhari Shayari

Mohabbat Bhari Shayari
Mohabbat Bhari Shayari
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं आप ने कभी !!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !!
Mohabbat Bhari Shayari
Mohabbat Bhari Shayari
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!

Read Also: True Love Love Shayari

Prem Bhari Shayari

Prem Bhari Shayari
Prem Bhari Shayari
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में
नजर अंदाज जितना करो नज़र उस पे ही पड़ती है !!
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है !!
Prem Bhari Shayari
Prem Bhari Shayari
एक बार पी थी चाय तेरे हाथ की 
सांसों में इलायची की महक आज भी है !!
इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम !!
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !!

True Love Romantic Pyar Bhari Shayari

True Love Romantic Pyar Bhari Shayari
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया !!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
True Love Romantic Pyar Bhari Shayari
तुम मुझसे पूछते हो कि क्या हो तुम
मेरी नजर से देखो तो मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद !!
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी !!

Love Bhari Shayari

Love Bhari Shayari
Love Bhari Shayari
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना !!
जैसे कोई छोड़ नहीं सकता अपना मजहब
ऐसे ही अकीदा रखते है तेरे प्यार में !!
Love Bhari Shayari
Love Bhari Shayari
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ !!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!
इस प्यार में तुझे पाकर, मेरे सपने सच हो गए
कभी तुम अजनबी थे,आज मेरे अपने हो गए !!

Pyar Bhari Shayari Hindi

Pyar Bhari Shayari Hindi
कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे !!
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा
वरना शोर तो सारे जहाँ में है !!
Pyar Bhari Shayari Hindi
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू !!
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है !!
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर !!

Pyar Bhari Shayari 2 Line

Pyar Bhari Shayari 2 Line
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं !!
Pyar Bhari Shayari 2 Line
दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है !!
किताबों से दलील दूँ, या खुद को सामने रख दूँ
वो मुझ से पूछ बैठा है, मोहब्बत किस को कहते हैं !!
नजरों से नजरें मिली तो दिल मिल गए
हमने तुमको चाहा तो तुम मिल गए !!

Good Morning Pyar Bhari Shayari

Good Morning Pyar Bhari Shayari
दिखती तो नहीं हो तुम मुझे दिन भर
जब भी दिखती हो सवेरा हो जाता है !!
हर सुबह मेरे चेहरे की मुस्कुराहट बने रहना
मेरी जिंदगी में जीने की वजह बने रहना !!
Good Morning Pyar Bhari Shayari
सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद
हमारा साथ यूं ही बना रहे बस यही है भगवान से आस !!
चाँद दीखता है वहाँ
जहा अँधेरी रात होती है
और फूल खिलता है वहाँ

जहां सुबह तू मेरे साथ होती है !!
सुहानी रात गुजरी और नई सुबह आ गई
दिल में हुई बैचेनी तेरी याद आ गई !!

Good Night Pyar Bhari Shayari

Good Night Pyar Bhari Shayari
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा !!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं !!
Good Night Pyar Bhari Shayari
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !!
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना !!

Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari

Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में है !!
पास नहीं हो फिर भी हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें हर पल याद करते हैं !!
Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari
जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
मिला है आज मुझे ज़िन्दगी का वो तोहफा
जिसे पाने के लिए किसी और ने की थी तमन्ना !!
जिनको मिलते है अच्छे हमसफर
उनकी ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है !!

Girlfriend ke Liye Pyar Bhari Shayari

Girlfriend ke Liye Pyar Bhari Shayari
करोड़ो लोगों से मिलकर बनी है 
दुनिया पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम से है !!
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो !!
Girlfriend ke Liye Pyar Bhari Shayari
जुब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है !!
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है !!

Pyar Bhari Shayari in English

Pyar Bhari Shayari in English
Wo Toh Pyar Mohabbat Mein Hota Hai Main Aur Tu
Mera Tu Ishq Hai Jis Mein Bas Tu Hi Tu.
Badi Beylagam Si Ho Gayi Hain Meri Aankhein
Tere Dedar Ke Musalsal Bahane Dhoondti Hain.
Pyar Bhari Shayari in English
Meree Dil Kee Divaar Par Tasveer Ho Teree
Aur Tere Haathon Mein Ho Takadeer Meree.
Jo Main Ruth Jau to Tum Mana Lena
Kuch Na Kahna Bus Seeny Se Lga Lena.
Tum Meri Zindagi Mein Shamil Ho Aise
Mandir Ke Darwaze Par Mannat Ke Dhaage Hon Jaise.

Similar Posts