Best 99+ Akelapan Shayari in Hindi

Akelapan Shayari

Akelapan Shayari in Hindi: अकेलापन महसूस करना किसी व्यक्ति को बहुत दुखी कर सकता है, इसलिए दोस्तों के साथ समय बिताना और बहुत लंबे समय तक अकेले न रहना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कुछ समय के लिए अकेले रहना है, तो आप बेहतर महसूस करने के लिए अकेलेपन के बारे में कुछ अच्छी शायरी पढ़ सकते हैं। हम समझते हैं कि कोई भी अकेला नहीं रहना चाहता, लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं जो दूसरों के साथ रहना मुश्किल बना देती हैं।

हम जो अकेलेपन शायरी साझा कर रहे हैं, वो वाकई खास हैं। उनमें कई ऐसी शायरी हैं जो सिर्फ़ आपके लिए हमारी भावनाओं को व्यक्त करती हैं। आइए उन्हें साथ मिलकर पढ़ें और आनंद लें!

Akelapan Shayari

Akelapan Shayari
Akelapan Shayari
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच !!
आदत बदल गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !!
Akelapan Shayari
Akelapan Shayari
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते !!

Akelapan Shayari in Hindi​

Akelapan Shayari in Hindi​
Akelapan Shayari in Hindi​
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !!
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !!
Akelapan Shayari in Hindi​
Akelapan Shayari in Hindi​
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं 
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!

Read Also: Emotional Shayari in Hindi

Intezaar Akelapan Shayari

Intezaar Akelapan Shayari
Intezaar Akelapan Shayari
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी !!
मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी !!
Intezaar Akelapan Shayari
Intezaar Akelapan Shayari
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं !!
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन
मैं अगर झूठ न बोलूँ तो अकेला हो जाऊँ !!
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी
लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती !!

Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi

Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi

Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!
हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान बनो
अब किसी के दिल से मत खेलना किसी एक की जान बनो !!
Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi
अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही !!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि
ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा है !!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !!

Read Also: Alone Shayari in English

Facebook Akelapan Shayari

Facebook Akelapan Shayari
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !!
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स जिसे 
जानते तो बहुत लोग है मगर समझते कोई नही !!
Facebook Akelapan Shayari
लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के !!
एक ये डर के कोई जख्म देख ना ले
एक ये खुवाईश की कोई देखने वाला होता !!
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती !!

Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi

Sad Akelapan Shayari

Sad Akelapan Shayari
शाम की उदासी में, यादों का मेला है
भीड़ तो बहुत है, पर मन अकेला है !!
किसी को जिस्म मिला किसी को रुसवाई मिली
हम मोहब्बत में सबसे पक्के थे हमें तन्हाई मिली !!
Sad Akelapan Shayari
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे !!

Shayari on Akelapan

Shayari on Akelapan
Shayari on Akelapan
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
तन्हाइयों से कह दो कहीं और दिखाए अपना जलवा
हम तो कब के मर गए हम पे वक़्त बर्बाद न करे !!
Shayari on Akelapan
Shayari on Akelapan
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!

Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines

Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !!
Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है !!
हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ !!

Shayari Akelapan

Shayari Akelapan
Shayari Akelapan
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है !!
Shayari Akelapan
Shayari Akelapan
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है !!

Akelapan Shayari in English

Akelapan Shayari in English
Akela Hoon to Kya Hua Dard Ka Saath Hai
Dil Ki Gaharaiyon Mein Basee Ye Aawaz Hai.
Is Akelepan Se Ab Tang Aa Gaya Hoon
Isalie Bahut Se Aaeene Khareed Laya Hoon.
Akelapan Shayari in English
Akela Rota Chhod Gaya Woh Insaan Bhi Mujhe 
Jo Kal Tak Kehta Tha Rona Mat Tumhe Meri Kasam.
Apno Ne Akela Itna Kar Diya Ki 
Ab Akelapan Hee Apna Lagta Hai.
Akelepan Mein Teri Yaaden Bichha Kar Rota Hoon 
Dil Ki Gehraiyon Mein Teri Baaten Chhupa Kar Rota Hoon.

Similar Posts