Best 122+ Dosti Shayari 2 Line in Hindi 2025
Dosti Shayari 2 Line: दोस्ती की गहराई और सच्चाई को शायरी में व्यक्त करना एक अद्वितीय अनुभव है। जीवन की यात्रा में, दोस्त हमारे सबसे बड़े साथी होते हैं, जो हमें खुशियों में उतारते हैं और दुखों में उठाते हैं। इन दो लाइनों की शायरी में, हम दोस्तों के बीच की अनूठी बंधनों को चित्रित करने का प्रयास करेंगे, जो जीवन की हर राह पर हमें साथ देते हैं और हमारे दिलों को खुशियों और दुखों से भर देते हैं।
दोस्ती की यह सुंदरता, जो कभी नहीं कमजोर होती, और जो हमें जीवन की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में भी ताकत देती है, इन शायरियों में अनुभूत की जा सकती है। यहाँ हम उन शायरियों का संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं, जो दोस्ती की सच्चाई, समर्पण और अनूठी संबंधों को दर्शाती हैं। ये शायरियाँ आपको अपने दोस्तों के साथ बाँटने के लिए एक सुंदर तरीका हैं, जो उनके दिलों में एक अमूल्य स्मृति छोड़ देंगी।
Dosti Shayari 2 Line
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए !!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है !!
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त
एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में !!
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है !!
Dosti Shayari in Hindi 2 Line
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!
पैसा तो बस जीने के लिए होता है
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरुरत पड़ती है !!
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता !!
तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले !!
Read Also: Gangster Shayari in Hindi
Dosti 2 Line Shayari
तुझ जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना !!
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए !!
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती !!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर !!
Dosti Shayari 2 Line Attitude
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं !!
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं !!
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से !!
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!
Read Also: Family Shayari in Hindi
Dosti Shayari 2 Line Hindi
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !!
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले !!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
Jigri Yaar Dosti Shayari 2 Line
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है !!
प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना
सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही !!
अपनी जिंदगी का एक असूल है
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है !!
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए !!
Read Also: Friendship Shayari in English
Friendship Dosti Shayari 2 Line
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी !!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था !!
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता !!
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है !!
जिंदगी के उदास लम्हों में
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं !!
Dosti Par Shayari 2 Line
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे
दूर रहूं या पास रहूं पर तेरे ही रहेंगे !!
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है !!
मुश्किलों में साथ है यारी हर दर्द को करती है हल
दोस्ती की मिठास में छुपा है जीवन का सबसे खास पल !!
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला !!
Dosti Sad Shayari 2 Line
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!
हम को यारों ने याद भी न रखा
जौन यारों के यार थे हम तो !!
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे !!
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में !!
Dosti Shayari 2 Line English
Ae Dost Main Tujhe Bhool Jau Ye Teri Bhool Hai
Teri Kya Taarif Karu Tu Ek Mehakta Hua Phool Hai.
Duniya Ka Sabse Keemti Toapha Ek Acha Dost Hai
Jo Keemat Se Nahin Kismat Se Milata Hai.
Rab Se Main Ek Hi Fariyad Karta Hoon
Teri Yaari Ko Main Dil Se Yaad Karta Hoon.
Upar Wale Ne Daulat Bhale Hee Kam Dee
Ho Lekin Dost Saare Diladaar Die Hain.
Rishte Haisiyat Poochte Hai Log Paise Dekhte Hai
Vo Dost Hee Hai Jo Meree Tabiyat Poochhate Hai.