Best 111+ Chand Shayari in Hindi

Chand Shayari

Chand Shayari in Hindi: रात को आसमान पर चंद बहुत ही खूबसूरत दिखाइ डेटा है और चांद शायरी वाकई उस माहौल को बयां करती है। प्यार और रोमांस का प्रतीक चांद ने सदियों से अनगिनत कवियों और प्रेमियों को प्रेरित किया है। इसकी कोमल रोशनी हमारी रातों को रोशन करती है और मजबूत भावनाओं को जगाती है, जिससे यह दिल को छू लेने वाले शब्दों के लिए प्रेरणा का एक आदर्श स्रोत बन जाता है।

इस पोस्ट में, हम कुछ बेहतरीन चांद शायरी देखने जा रहे हैं जो प्यार, लालसा और प्रशंसा की भावनाओं को बयां करती हैं। चाहे आप किसी खास के साथ अपनी भावनाओं को साझा करना चाहते हों या बस कुछ कविताओं के माध्यम से चांद की सुंदरता की सराहना करना चाहते हों, आपको यहाँ कुछ खूबसूरत चाँद शायरी मिलेगे।

Chand Shayari

Chand Shayari
Chand Shayari
चुभती है क़ल्ब व जाँ में सितारों की रोशनी
ऐ चाँद डूब जा की तबियत उदास है !!
वो खुशियां बाजारों में कहां जो खुले आसमान में है
वो खूबसूरती चांद में कहां जो आप में है !!
Chand Shayari
Chand Shayari
तोड़कर चाँद लगा तो दूँ मैँ तेरे माथे पर
आसमानों में मगर मसले खड़े हो जाएंगे !!
चांद की रोशनी भी लगती है अधूरी आज रात
शायद कोई ग़म है उसके दिल में भी मेरे साथ !!
कल रात इक तारा देखा टूटता हुआ बिल्कुल मेरे जैसा
चांद को जरा भी फर्क न पड़ा क्योंकि वो भी है तेरे जैसा !!

Chand Shayari Gulzar

Chand Shayari Gulzar
Chand Shayari Gulzar
चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें !!
वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से !!
Chand Shayari Gulzar
Chand Shayari Gulzar
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा !!
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूब-सूरत शाम हो जाए !!
वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं !!

Read Also: Tareef Shayari in Hindi

Chand Shayari in Hindi

Chand Shayari in Hindi
Chand Shayari in Hindi
रात भर भटका मन मोहब्बत के पते पर
चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं !!
चांद से कह दो अपनी हदो में रहे
मेरे महबूब का सजना अभी बाकी है !!
Chand Shayari in Hindi
Chand Shayari in Hindi
मेरा और उस चांद का मुकद्दर भी एक जैसा है
मैं यहां हजारों में तन्हा हूं और वो वहां तारों में तन्हा है !!
मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर
आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर !!
तुम सितारों की बात ना करो मुझसे
मेरे राब्ते में आजकल चाँद रहता है !!

Read Also: Sorry Shayari in Hindi

Chand Par Shayari

Chand Par Shayari
Chand Par Shayari
बेचैन इस कदर था कि सोया नही रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर !!
अब चांद में भी नजर आने लगा है चेहरा उनका
जबसे इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका !!
Chand Par Shayari
Chand Par Shayari
कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चांद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा !!
बना के तस्वीर उसकी आसमान में टांग आया हूं
और लोग पूछते हैं कि आसमान में आज चांद बेदाग क्यों है !!
कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखें चांद को मुझे बस तू ही दिखाई दे !!

Read Also: Smile Shayari in Hindi

Chand Pe Shayari

Chand Pe Shayari
Chand Pe Shayari
फलक पे चांद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चांद !!
बज़्म-ए-ख़याल में तिरे हुस्न की शम्अ जल गई
दर्द का चाँद बुझ गया हिज्र की रात ढल गई !!
Chand Pe Shayari
Chand Pe Shayari
चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है 
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है !!
मत पूछ मेरे जागने की वजह ऐ-चाँद
तेरी ही हम शकल है वो जो मुझे सोने नही देती !!
जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया तो वो चांद भी शरमाया
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए वो बादलों में गुम होता गया !!

Chand Shayari Love

Chand Shayari Love
चांद मुंह पर आकर बैठ गया हो ऐसा तुम्हें रूप मिला है
मुस्कुराता हुआ चांद जैसे अभी अभी खिला है !!
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की !!
Chand Shayari Love
पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ !!
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है !!
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए !!

Chand Ki Shayari

Chand Ki Shayari
Chand Ki Shayari
चाँद के पार सुना है एक आसमान और भी है
कभी फुरसत में चलेंगे तुम्हारा हाथ पकड़कर !!
चाँद को छू लिया था हमने ज़रा सा कल
चाशनी आज तक इन उंगलियों में चिपचिपाती है !!
Chand Ki Shayari
Chand Ki Shayari
चाँद से कहो कि गुफ़्तगू-ए-अँधेरा मुक़र्रर कर ले वरना
लाशें बिछ सकती है आज महबूब के दीदार में !!
हम थे ठहरे हुए पानी पे किसी चांद का अक्स
जिस को अच्छे भी लगे उसने भी पत्थर फेंका !!
रातो की आवारगी की आदत तो हम दोनो में थी
अफ़सोस चाँद को ग्रहण और मुझे इश्क लग गया !!

Chand Ke Upar Shayari

Chand Ke Upar Shayari
Chand Ke Upar Shayari
दो पल जिंदगी के, तेरे साथ गुजारे है ए जान
तुम ही तो एक चाँद हो, बाकि सब सितारे हैं !!
खूबसूरती देख इश्क़ की आस्मां का चांद भी जलने लगा
तारे सारे ज़मीं पे आ गये जब तू मेरा हाथ थाम साथ चलने लगा !!
Chand Ke Upar Shayari
Chand Ke Upar Shayari
हर एक रात को महताब देखने के लिए 
मैं जागता हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए !!
मुझ को मालूम है महबूब-परस्ती का अज़ाब 
देर से चाँद निकलना भी ग़लत लगता है !!
वो ग़ज़ल वालों का उस्लूब समझते होंगे
चाँद कहते हैं किसे ख़ूब समझते होंगे !!

Chand Shayari 2 Line

Chand Shayari 2 Line
एक चांद कहकर गया मुझसे आज निकलेगा ज़रूर
एक निगाह लिए बैठा हूं आज सुबह से मै !!
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है !!
Chand Shayari 2 Line
हम थे ठहरे हुए पानी पे किसी चांद का अक्स
जिस को अच्छे भी लगे उसने भी पत्थर फेंका !!
हम सफर हो कोई अपना भी जिंदगी में
कब तक छत पर यूं चांद ताकते रहेंगे !!
निकल पड़ता हूं मैं सर्द अंधेरी रातों में
अपनी तन्हाई छुपाने और चांद की तन्हाई मिटाने !!

Chand Mubarak Shayari

Chand Mubarak Shayari
Chand Mubarak Shayari
तेरी सादगी पे हम यूँ चार चांद लगा देंगे
तुम पहनना साड़ी, हम तेरी माँग में सिंदूर सजा देंगे !!
हम ताकते रहे राह उनकी उम्र भर खड़े यूं चौराहे पर
जिन्हें दिख गया वो चांद, उनकी ईद हो गई !!
Chand Mubarak Shayari
Chand Mubarak Shayari
न चाहते हुए भी मेरे लब पर ये फरियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ सनम की याद आ जाती है !!
जिंदगी में मानो पूनम की रोशनी सा उजाला आया है
जब से मैंने उसे अपना चांद बनाया है !!
अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था !!

Love Chand Shayari in English

Love Chand Shayari in English
Raat Bhar Taareef Mainne Kee Tumhaare Roop Kee
Chaand Itana Jal Gaya Sunakar Ki Sooraj Ho Gaya.
Mere Hisse Aaya Chaand Tere Hisse Aaya Taare
Mera Sirph Too Magar Tujhe Chaahane Vaale Kitane Saare.
Love Chand Shayari in English
Raat Nahin Huee Bahut Dinon Se Mere Yahaan
Mera Chaand Ab Kisee Aur Shahar Mein Rahata Hai.
Be-Sabab Muskura Raha Hai Chand
Koee Saazish Chhupa Raha Hai Chand.
Chandni Raat Mein Taaron Ka Sath Hai
Tu Nahin Hai to Kya Teri Har Yaad Mere Sath Hai.

Chand Shayari in English

Chand Shayari in English
Aaj Tootega Guroor Chaand Ka Dekhana Dosto
Aaj Mainne Unhen Chhat Par Bula Rakha Hai.
Zara Kabhi Meri Nazar Se Khud Ko Dekh Bhi
Hai Chaand Mein Bhi Daag Par Na Tujh Mein Ek Bhi.
Chand Shayari in English
Ijaazat Ho to Ham Bhee Tumhaare Paas Aa Jaen
Dekhon Na Chaand Ke Paas Bhee to Ek Sitaara Hai.
Chehara Chaand Ka Padh Lena Magar Jara Khyaal Se
Kuchh Khyaal Likh Diye Hai Hamane Bade Hee Bekhyaal Se
.
Vo Mujhe Roj Kahatee Thee Tum Mujhe Chaand La Kar Do
Usase Ek Aaeena Dekhakar Akela Chhod Aaya Hoon
.

Similar Posts