Best 151+ Dhoka Shayari in Hindi

Dhoka Shayari in Hindi: धोखा शायरी के हमारे विशेष संग्रह में आपका स्वागत है! यहाँ, आपको ऐसी प्यारी कविताएँ मिलेंगी जो किसी के बेवफ़ा होने पर होने वाले दर्द और उलझन के बारे में बात करती हैं। अगर आप विश्वासघात के बारे में दुखी महसूस कर रहे हैं या बस कुछ सुकून देने वाले शब्द ढूँढ़ना चाहते हैं, तो हमारी शायरी आपको बेहतर महसूस करने और अपनी भावनाओं को समझने में मदद कर सकती है।
हम जानते हैं कि जिस व्यक्ति पर आपने भरोसा किया था, उसके अविश्वसनीय होने से दुखी होना वाकई बहुत दुख पहुँचा सकता है। हमारी धोखा शायरी विशेष कविताएँ हैं जो विश्वासघात से होने वाली उदासी और निराशा की प्रबल भावनाओं को दर्शाती हैं। वे आपको वह कहने में मदद कर सकती हैं जिसे आप सामान्य शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल पाते हैं। जब आप ये कविताएँ पढ़ते हैं, तो याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं जो ऐसा महसूस करते हैं।
Dhoka Shayari

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें !!
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !!

ऐसे मिला है हम से शनासा कभी न था
वो यूँ बदल ही जाएगा सोचा कभी न था !!
इश्क की नासमझी में हम अपना सबकुछ गँवा बैठे
उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे !!

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये !!
Dhoka Shayari Hindi

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है !!
ज़ख़्म मेरे सीने के जब भर जायेंगे
आँसू मोती बनकर बिखर जायेंगे
ये न पूछो के धोखा किसने दिया
वरना अपनों के चेहरे उतर जायेंगे !!

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है सावधान रहें !!
मत सोच दुनिया का भला
यहां सब अपनी अपनी करते है
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नही
बस अपनी खुशी से मतलब रखते है !!

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !!
सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है
जान-बूझ कर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है !!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Matlabi Rishte Dhoka Shayari

ये जो हालत है मेरे एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे
लेकिन तब तक काफी लोग इस दिल से उतर जायेंगे !!
हमारे पास कुछ भी नही बोलने का होता है मौका
जब हमें हमारे अपने ही देते है धोखा !!

गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें !!
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से
कुछ अपनो की मेहरबानी से
हम भी मतलबी हो गए !!

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !!
धोखा देने वाले को क्या सजा दूं
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले !!
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Pyar Me Dhoka Shayari

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ !!
नहीं शिकवा मुझे कुछ बेवफ़ाई का तिरी हरगिज़
गिला तब हो अगर तू ने किसी से भी निभाई हो !!

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !!
न हसी आती है न रोना आता है धोखे खाकर भी
किसी को चाहने की हसरत देख खुद पर तरस आता है !!

भूले नहीं हैं तुमको, ना ही कभी भूल पाएंगे
कुछ इस तरह धोखा दिया तूने
कि अब ना किसी से दिल लगा पाएंगे !!
दिल के रिश्तों में धोखा नही चलता
प्यार करने वालों का दिल कभी नहीं जलता !!
Read Also: Akelapan Shayari in Hindi
Bharosa Rishte Dhoka Shayari

आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना !!
दिलों मे मतलब और जुबान से प्यार करते है
बहुत से लोग दुनिया मे यही कारोबार करते है !!

ये संग दिलो की दुनिया है यहाँ संभल के चलना दोस्त
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है नजरो से गिराने के लिए !!
भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया
तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया !!

नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है
धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Sad Dhoka Shayari

जिसे हमने अपना समझा उसने ही धोखा दिया
जिस पर किया भरोसा उसने ही दिल तोड़ दिया !!
जिंदगी में एक बात हमेशा होती है
लोग धोखा वहीं से खाते है
जहां गुंजाइश नहीं होती है !!

तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं !!
तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए तिबार होता !!

वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं !!
मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया !!
Rishte Dhoka Shayari

अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !!
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है !!

यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा !!
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है !!

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !!
मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे !!
Boyfriend Dhoka Shayari

तूने जो किया वो धोखा था
हमने जो सहा वो दर्द था !!
धोखा तो मिलना ही था मुझे इस शहर मे
इश्क जो मैने एक बेवफा से किया था !!

वो आफ़ताब लाने का देकर हमें फ़रेब
हमसे हमारी रात के जुगनू भी ले गया !!
हमने सच्चाई से प्यार निभाया हर बार
तुमने झूठे वादों से किया हमें बेकार !!

तुमने की तो मोहब्बत जो हमने किया उसका क्या
तुमको मिला तो वो धोखा जो हमने खाया उसका क्या !!
तेरी बातों में हमने प्यार देखा था
हकीकत में सिर्फ धोखा देखा था !!
Love Dhoka Shayari

हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं !!
वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं !!

वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता !!
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !!

चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ
बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ !!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें !!
Dosti Mein Dhoka Shayari

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर
किसी को धोखा ना देना अपना बना कर !!
जो कहते थे हम हमेशा तुम्हारे साथ खड़े है
जब मुसीबत आयी तो देखा उनके हाथ खड़े है !!

अपने होने का हक जताते है
पर अक्सर अपने ही धोखा दे जाते है !!
धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !!

काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !!
दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए !!