Best 95+ Family Shayari in Hindi
Family Shayari in Hindi: पारिवारिक शायरी परिवार के सदस्यों के बीच प्यार दिखाने का एक प्यारा तरीका है। यह एक छोटी सी धारा की तरह है जो सभी को एक दूसरे के करीब लाती है। जैसे मौज-मस्ती के पल हमें खुश करते हैं, वैसे ही पारिवारिक शायरी हमारे दिलों को गर्मजोशी से भर देती है और हमें एक दूसरे से जुड़ने का एहसास कराती है।
पारिवारिक शायरी एक कविता की तरह है जो बताती है कि हमारा परिवार कितना खास है। यह एक साथ समय बिताने के बारे में कहानियाँ साझा करती है और हमें खुश और सहज महसूस कराती है, ठीक वैसे ही जैसे एक अच्छा गाना दिखाता है कि हम अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं।
Family Shayari
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है !!
गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे
एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे !!
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए पुरे संसार में
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार मैं !!
बीते हुए कल में आज में, और आने वाले कल में जो
आपके साथ है वो ही आपका सच्चा परिवार है !!
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती इसकी तो बहार होती है
अगर Family साथ हो तो खुशिया सदाबहार होती है !!
Family Shayari in Hindi
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !!
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज माँगते है भगवान से
एक अच्छा सा परिवार चाहिए !!
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
सबसे प्यारा, सबसे सुंदर
मेरे माता पिता का प्यार
मेरे खुशियों का बस एक ठिकाना
मेरा घर मेरा परिवार !!
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !!
Read Also: Papa Shayari in Hindi
Family Rishte Shayari
जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को समझ लेता हैं
वो उन्हें तोड़ने से पहले बार-बार सोचता है !!
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
पैसा तो कोई भी कमा सकता है
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है
जो अपना परिवार कमा लेता है !!
मुझे को छाव में रखकर खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता मां बाप के रूप में !!
प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा है
वो चार दिन का प्यार है फिर ज़िन्दगी बेकार है !!
Read Also: Husband Wife Shayari in Hindi
Emotional Family Shayari
लाशों को मैंने अपनों का इन्तजार करते देखा है
यकीं करो हस्ते परिवारों को मैंने टूटते बिखरते देखा है !!
कमजोर पड़ जाएँ एक ईट तो टूट जाती है दीवार
और रोजगार पाने के चककर छूट जाता है परिवार !!
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये !!
परिवार के लिए परिवार से अलग होना पड़ता है
ऐ भूख तेरे लिए क्या-क्या खोना पड़ता है !!
पढ़ाई के लिए घर छोड़ा अब घर से दूर हो गया
तरक्की के इस दौर में परिवार ना जाने कहाँ खो गया !!
Read Also: Friendship Shayari in English
Rishte Family Shayari
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा
हमने वो पुण्य नहीं कमाये बस
माँ बाप को अपने पास रखा !!
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान लगने लगता है
जब हमारा परिवार हमारे पास होता है !!
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी है !!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर !!
जो परिवार के हर गम को चुराता है
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है !!
Family Sad Shayari
बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा
अच्छा हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा !!
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई !!
जब परेशानी हद से बढ़ जाये तो रब से फ़रियाद करता हूँ
दिल की दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ !!
परिवार का साथ मिल जाए तो दुःख बंट जाता है
मगर दर्द तो हमकों अकेले ही झेलना पड़ता है !!
रोटी तो हर कोई कमाता है
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के
साथ बैठ कर खाते हैं !!
Family Problem Shayari
प्यार करो पर शर्त बिना
तकरार करो पर घमड बिना
ये रिश्तो का मायाजाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं !!
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है
पर एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !!
दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए !!
हर परिवार में समस्या होती है
किंतु वे लोग खुशनसीब होते हैं
जिनका परिवार होता है !!
रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे
हर साज़िश के पीछे अपने निकलेंगे !!
Family Ke Liye Shayari
घर के बिना कोई परिवार नहीं होता
और परिवार के बिना कोई घर, घर नहीं होता !!
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम !!
हर किसी को रहने के लिए
एक अच्छा घर चाहिए
लेकिन उस घर में रहने के लिए
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए !!
फूलो कि खुबसूरती बागो मे
ज्यादा खुबसूरत लगती है
उसी तरह परिवार कि खुबसूरती
साथ मे ज्यादा लगती है !!
कभी कभी प्यार से ज्यादा
परिवार की जरूरत होती है !!
Family Shayari in Hindi 2 Line
एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है
एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है !!
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है !!
जिसके पास अच्छा परिवार होता है
उनकी लाइफ सबसे अच्छे से कटती है !!
मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मोतबर कर दे
मैं जिस मकान में रहता हूँ उस को घर कर दे !!
सारे रिश्ते को निभा कर देखा
परिवार जैसा कोई अपना नही होता !!
My Family Shayari
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ !!
ख़ुशी के दिन हो अथवा गम की रात
जो सदा साथ निभाए वो है परिवार !!
बहुत प्यार हैं मुझे अपनी माँ के हाथो से न जाने
कितने बार मुझे गिरते गिरते बचाया होगा !!
सुनहरी धूप में खिलते हैं चेहरे
हवा में गूंजती है हंसी की लहरें
प्रकृति की गोद में जब परिवार संग हो
हर पल है खास जैसे जीवन का संगीत हो !!
हल ढूंढ लेते है जब भी मुसीबत आती है
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !!
Happy Family Shayari
बाहों में बच्चे को लेकर प्यार से उसे सहलाते
ममता की छांव में हर दुख भूल जाते
माँ-बाप का प्यार है अनमोल यह सच है अटल
उनकी बाहों में ही तो है हर बच्चे का संसार !!
अगर आप दुनियां में सफलता चाहते हैं
तो पहले परिवार को ख़ुश करना सीखो !!
रीत-रिवाजों का जश्न मनाता हर परिवार
संस्कृति की डोर से बंधा यह प्यारा संसार
उत्सव की रौनक में खुशियों की बहार
परंपरा और प्रेम का यही तो है आधार !!
दादी की कहानियाँ नानी का प्यार
माँ की ममता, पिता का आशीर्वाद अपार
बच्चों की किलकारी घर में गूंजे हर बार
तीन पीढ़ियों का संगम यही है प्यार का संसार !!
न पैसा ख़ुशी देता है न महल ख़ुशी देता है
एक प्यार से भरा परिवार ज़िन्दगी भर सुख देता है !!
Family Shayari in English
Other things may change us, but
We start and end with the family.
Family is not an important thing.
It is everything.
It didn’t matter how big our house was
It mattered that there was love in it.
We may have our differences, but
Nothing’s more important than family.
The family you come from isn't as important
As the family you're going to have.