Best 99+ 2 Line Shayari​ in Hindi

2 Line Shayari​ in Hindi

दो लाइन शायरी हिंदी में भावनाओं को संक्षेप में व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है। अद्भुत भावनाओं से भरी ये शायरी न केवल हृदय को छू लेती हैं, बल्कि सामाजिक मीडिया पर भी तेजी से वायरल होती हैं। इस शायरी में प्यार, दर्द, और जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को सरल शब्दों में पिरोया जाता है। अगर आप अपने दिल की बात को एक साथ दो लाइनों में बयान करना चाहते हैं तो हमारी संग्रहीत प्रविष्टियों में से चुनें।

यहां, आपको बेहतरीन 2 लाइन शायरी मिलेगी जो आपके विचारों और जज़्बातों का सही प्रतिनिधित्व करेगी। आइए, इस अद्भुत दुनिया में कदम रखें और अपनी भावनाओं को शब्दों का जादू दें!

2 Line Shayari​ in Hindi

2 Line Shayari​ in Hindi
2 Line Shayari​ in Hindi
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ !!
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ !!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को !!
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in Hindi

2 Line Love Shayari​

2 Line Love Shayari​
2 Line Love Shayari​
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है !!
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है !!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं !!
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते !!
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म !!

2 Line Shayari Life

2 Line Shayari Life
2 Line Shayari Life
किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है !!
ऐ समंदर अपनी लेहरो को, ज़रा संभल कर रख
मेरे अपने ही काफी, ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए !!
ढल चुकी है शराब प्याले में पीनी तो पड़ेगी
जिंदगी बेकार ही सही पर जिनी तो पड़ेगी !!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line
Attitude Shayari 2 Line
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है !!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास 
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!
ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते !!
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं !!

Read Also: 2 Line Love Shayari in English

2 Line Love Shayari in English

2 Line Love Shayari in English
2 Line Love Shayari in English
Teree Mohabbat Mainne Ek Baat Seekhee Hai 
Tere Saath Ke Bagair Ye Duniya Pheekee Hai.
Chal Chalen Aesi Jagah Jahan Koi Na Tera Ho Na Mera Ho
Ishq Ki Raat Ho Aur Bas Mohabbat Ka Savera Ho.
Tumase Gale Mil Kar Jaana Bas Ek Baat Batani Hai
Tere Seene Mein Jo Dil Dhadakata Hai Vo Meri Nishani Hai.
Main Khvaahish Ban Jaoon Aur Too Rooh Kee Talab
Bas Yoon Hee Jee Lenge Dono Mohabbat Banakar.
Bin Tere Meree Har Khushee Adhooree Hai
Phir Soch Mere Lie Too Kitanee Zarooree Hai.

Sad 2 Line Shayari

Sad 2 Line Shayari
Sad 2 Line Shayari
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में !!
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती !!
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो !!
ढल चुकी है शराब प्याले में पीनी तो पड़ेगी
जिंदगी बेकार ही सही पर जिनी तो पड़ेगी !!

2 Line Shayari

2 Line Shayari
2 Line Shayari
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
तिरे इश्क की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ !!
हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!

Read Also: Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 Line

Dosti Shayari 2 Line
Dosti Shayari 2 Line
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !!
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी !!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी 
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती !!
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए !!

Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari 2 Lines
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है !!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते 
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते !!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है !!
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी !!
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा 
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !!

Instagram 2 Line Shayari

Instagram 2 Line Shayari
Instagram 2 Line Shayari
तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते !!
जिंदगी के इस सफर मे न जाणे कैसे कैसे मोड आये है
रिश्ते सारे बचा लिये है बस खुद को हि कही छोड आये है !!
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
लिखा कर लाया हूँ खुद अपनी किस्मत
तेरे जैसे आलतू फलटू मेरे चेले होंगे !!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है !!

2 Line Shayari for Husband

2 Line Shayari for Husband
2 Line Shayari for Husband
तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों !!
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए 
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो 
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो !!

2 Line Shayari on Eyes

2 Line Shayari on Eyes
2 Line Shayari on Eyes
इतना नशा है तेरी आंखों में कि उनसे जाम पिला देती हो
तारीफ में और क्या कहें, तुम आम को खास बना देती हो !!
खुलते हैं मुझपे राज कई इस जहान के
उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं !!
कभी यूँ भी आ मेरी आँखों में
कि मेरी आँखों को खबर न हो
तुझे भूलने की दुआयें करूँ

तो दुआओं में मेरी असर ना हो !!
तेरी आंखें बहुत मदहोश हैं, जैसे हो शराब का जाम
जी करता है उन्हें ही देखकर नशे में डूब जाऊं हर शाम !!
तेरी याद को पसंद आ गई हैं मेरी आँखों की नमी
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती हैं तेरी कमी !!

Similar Posts